जशपुर। जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी की हत्या की वजह भी बेहद मामली है। रविवार की रात को हुए विवाद के बाद बुजुर्ग ने घर पर रखी टंगिया से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। दूसरे दिन सोमवार को आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया और आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है।
सन्ना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम हर्रापाठ निवासी चमरी बाई कोरवा की उसके पति किशना उर्फ कृष्णा राम कोरवा (65) ने हत्या कर दी। जांच के दौरान पता चला कि किशना अपनी पत्नी चमरी बाई के साथ ग्राम हर्रापाठ में रह रहा था। रविवार की रात को घर पहुंचने पर किशना का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर उसकी पत्नी चमरी बाई ने उससे कहा कि यह घर मेरा है और इस घर से निकल जाओ। इस पर बुजुर्ग ने कहा कि रात को कहा जाऊंगा। विवाद बढ़ा तो किशना ने चमरी बाई को घर पर रखी टंगिया से मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी किशना को गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस पूरी कार्रवाई में सन्ना थाना प्रभारी निरीक्षक भरतलाल साहू, सहायक उप निरीक्षक कृष्णाराम साहू, प्रधान आरक्षक विरेन्द्र सनमानी, आरक्षक बूटा सिंह, आरक्षक उमेश भारद्वाज, शिवशंकर राम, संदीप एक्का व अन्य हमराह स्टॉफ का विशेष योगदान रहा है।