बिलासपुर। जिले के सिटी कोतवाली थाने में राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है और वह भी मारपीट का। दरअसल यह राहुल गांधी वो नहीं है जो आप समझ रहे हैं बल्कि बिलासपुर के दयालबंद इलाके में रहने वाला युवक है जिसका नाम राहुल गांधी है। राहुल पर यहां के एक शख्स से मारपीट का आरोप है।
सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार प्रियदर्शनीय नगर निवासी आकाश वाधवानी की बुधवारी बाजार बिलासपुर मे मिक्चर नमकीन का दुकान है। 27 नवंबर यानी रविवार दोपहर को आकाश जूस पीने महामाया जूस कार्नर सूर्या होटल के पास गया था। यहां पर उसे दयालबंद निवासी राहुल गांधी नाम का युवक मिला। राहुल ने पुराने विवाद के कारण अकाश से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसने गाली गलौच भी की। इस मामने में शिकायत मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ धारा 294, 323 और 506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।




