भिलाई। नंदिनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढौर गांव में एक किसान के घर चोरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। किसान नल जल योजना के तहत नल कनेक्शन लगवाना चाहता था इसके लिए इंजीनियर के साथ गांव के स्कूल गया हुआ था। इसके पीछे किसान के घर दो युवक नल कनेक्शन के सर्वे के नाम पर पहुंचे और घर से लाखों के जेवर चुरा कर रफूचक्कर हो गए। किसान जब घर लौटा तो घर की अलमारी का हाल देख चौंक गया। इसके बाद आंगन में बैठी मां से पूछने पूरा माजरा पता चला। इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद नंदिनी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
नंदिनी पुलिस ने बताया कि ढौर निवासी अजय कुमार मढ़रिया नल जल योजना के संबध में बात करने इंजीनियर के साथ गांव के स्कूल गया था। इस दौरान उसकी मां घर पर अकेली थी उसकी पत्नि व बच्चे मायके गए हुए थे। घटना 25 नवंबर की है। दोपहर बाद 3.30 बजे किसान जब घर वापस आकर अपने कमरे में गया तो देखा कि आलमारी का दरवाजा व लाकर भी खुला हुआ था। आलमारी में रखे सोने का लक्ष्मी हार, सोने का गले का हार, सोने की फुल्ली, सोने का अगुठी आदि चुरा कर ले गए।
मां ने बताया नल कनेक्शन का सर्वे के लिए आए थे दो युवक
जब किसान ने अपनी मां से पूछा कि घर में कौन घुसा था तो उसने बताया कि दो युवक आए थे और नल कनेक्षन का सर्वे करने की बात कही। इस दौरान एक युवक किसान की मां से बातचीत कर रहा था और दूसरा युवक घर के अंदर जाकर अलमारी साफ कर दी। इसके बाद किसान की पत्नी जब घर पहुंची और चोरी हुए सामान की गणना की और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।





