भिलाई। छत्तीसगढ़ पुलिस में पदस्थ सहायक आरक्षक पर उसकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति पुलिस विभाग में है और हमेशा नक्सलियों से मरवाने की धमकी देता है। यही नहीं शादी के बाद से ही दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाता रहा है। हाल ही में महिला ने एक बच्चे को भी जन्म दिया लेकिन इसके बाद भी पति के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया। शिकायत की जांच के बाद महिला थाना पुलिस ने सहायक आरक्षक छबिलाल कचलामे, पिला बाई कचलामे, व जेठ बंशीलाल कचलामे के खिलाफ 34, 498 ए के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
महिला थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया लक्ष्मी कचलामे 10 अप्रेल 2022 से हथखोज में रह रही है। पीडिता ने अपने पति छबिलाल कचलामे, पिला बाई कचलामे, व जेठ बंशीलाल कचलामे पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। लक्ष्मी कचलामे ने अपनी शिकायत में बताया कि 29 जून 2020 को उसकी ग्राम एरकोड, मानपुर राजनांदगांव निवासी छबिलाल कचलामे हुई थी। उस समय हैसियत के हिसाब से उनके पिता ने सोने चांदी के जेवर व नगद 75000 रुपए दिया था।
शादी के कुछ दिनों बाद अगस्त 2020 में मानपुर के पुलिस क्वाटर में रहने लगे। यहां आने के बादद पति द्वारा लगातार दहेज के के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। सास व जेठ के बोलने पर लगातार मोटर साइकिल की मांग करने और मारपीट करने का आरोप लगाया। पीडिता ने इस बीच अपने मायके वालों को इसकी जानकारी दी जो उन लोगों ने भी समझाया लेकिन उसके पति को कुछ समझ नहीं आया। इस दौरान पति द्वारा दूसरों से संबंध होने के भी आरोप लगाए जाते रहे। पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला हथखोज में आकर रहने लगी।
दो शादियां पहले भी कर चुका है आरक्षक
पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि आरक्षक के परिवार वालों ने एक झूठ और बोला था। छबिलाल की पहले भी दो शादियां हो चुकी हैं। इस मामले में बालोद कोर्ट में पहली व दूसरी पत्नी द्वारा लगाया केस अभी चल रहा है। इसकी जानकारी होने के बाद और पूछने पर उल्टा महिला से ही मारपीट की जाती रही है। पीडिता ने कहा कि पति आरक्षक है और लगातार मुझे धमकी देते हैं कि आए दिन नक्सलियों से सामना होता है नक्सलियों से बोलकर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी भी देता रहता है। पीडिता ने बताया कि 16 अक्टूबर को भी पति पहुंचा था शराब के नशे घर में आकर मारपीट भी की। पीडिता ने बताया कि उसका एक माह का बच्चा है और वह अपने पति के कारण काफी डरी सहमी रहती है। महिला की शिकायत के बाद महिला थाना पुलिस ने आरक्षक छबिलाल व उसकी मां व जेठ के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।