रायपुर. प्रदेश की महिलाओं की गर्भावस्था के 6 महीने से लेकर प्रसव के 6 महीने बाद तक अब उनकी मदद सुमन करेगी। सुमन इन एक साल में गर्भवती से शिशुवती हुई महिलाओं को नि:शुल्क उपचार सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगी। सुरक्षित मातृत्व, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए राज्य सरकार ने सुमन योजना शुरू की है, ताकि प्रदेश में दोनों की मृत्युदर में और कमी लाई जा सके। इसके तहत सालभर तक महिलाओं को नि:शुल्क उपचार, दवाइयां और स्वास्थ्य संबंधित अन्य सेवाएं दी जाएगी। इसके अलावा घर से स्वास्थ्य केंद्र तक और रेफर की स्थिति में हायर सेंटर तक निशुल्क एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए टोल फ्री नंबर 102 या 108 पर संपर्क करना पड़ेगा।
कमी आई है शिशु मृत्युदर में
छत्तीसगढ़ में नवजात, शिशु और 5 वर्ष तक के बच्चों की मृत्यु दर में कमी दर्ज की गई है। केंद्र के राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 (एनएफएचएस-5) के अनुसार छत्तीसगढ़ में नवजात और शिशु मृत्यु दर दोनों में 23 व 18 प्रतिशत की कमी आई है। वहीं पांच वर्ष तक के बच्चों की मृत्यु दर में 22 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। एनएफएचएस- 5 के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 2020-21 में नवजात मृत्यु दर घटकर 32.4 प्रति हज़ार और शिशु मृत्यु दर गिरकर 44.3 प्रति हज़ार हो गई है। 5 वर्ष तक के बच्चों की मृत्यु दर 50.4 प्रति हज़ार हो गई है।