ऋ षभ शेट्टी की फिल्म कांतारा को रिलीज हुए सात हफ्ते हो चुके हैं और फिल्म कमाई के मामले में अब भी आगे बढ़ रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर फिर से नया कीर्तिमान रचा है। मंगलवार को खबर आई कि कांतारा ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसी के साथ कांतारा केजीएफ: चैप्टर 2 के बाद यह आंकड़ा छूने वाली दूसरी कन्नड़ फिल्म बन गई है।
फिल्म ने इस वीकेंड कमाई के मामले में कर्नाटक में केजीएफ: चैप्टर 2 को पीछे छोड़ दिया है। कर्नाटक में फिल्म ने करीब 168 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार केजीएफ 2 ने कर्नाटक में करीब 115 करोड़ रुपये कमाए थे। मंगलवार को फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े साझा किए। इन आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने उत्तर भारत में करीब 96 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
यह फिल्म कन्नड़ में 30 सितंबर को रिलीज हुई थी। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में 14 अक्टूबर को रिलीज किया गया। कांतारा का प्लॉट 1847 पर आधारित है। फिल्म मानव और प्रकृति के टकराव की कहानी है। फिल्म में कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों का एक काल्पनिक गांव दिखाया गया है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। यह फिल्म आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली भारतीय फिल्मों में से एक है। केरल के बैंड थाइकुडम ब्रिज ने फिल्म के खिलाफ कॉपिराइट उल्लंघन का मामला दर्ज किया था। बैंड के मुताबिक वाराह रूपम और उनके गाने नवरसम में काफी समानता है। बैंड का गाना नवरसम 2015 में रिलीज हुआ था। इसके बाद कोझिकोड के जिला न्यायालय ने फिल्म निर्माताओं को सिनेमाघरों समेत सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर वाराह रूपम को तत्काल रोकने का आदेश दिया था। इसके बाद निर्माताओं को फिल्म से यह गाना हटाना पड़ा।
