जशपुर। जिले में हत्या के एक मामले में फरार आरोपी को जशपुर पुलिस झारखंड से गिरफ्तार कर लेकर पहुंची। आरोपी हत्या के बाद पिछले दो माह से फरार था। पुलिस को आरोपी के झारखंड में होने का इनपुट मिला था इसके आधार पर एक टीम को मौके पर रवाना किया गया और आरोपी सूरजन राम को गिरफ्तार कर लाया गया। जशपुर के दुलदुला पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
बता दें हत्या की यह वारदात दो माह पहले की है। गिरधारी यादव 17 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई कि 16 सितंबर की रात को गांव के समरू राम एवं सूरजन राम के बीच घर-जमीन की बात को लेकर विवाद हो रहा था। इस दौरान सूरजन राम ने टांगी मारकर अपने भाई समरू राम की हत्या कर दी। घटना के बाद सूरजन राम फरार हो गया। इस मामले में सुरजन राम पर हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी।
जांच के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपी सूरजन राम सिमडेगा (झारखंड) क्षेत्र के ग्राम परसा में रह रहा है। सूचना पर तत्काल थाना दुलदुला से पुलिस टीम मौके पर जाकर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने पुराने घर एवं जमीन का बात को लेकर हमेशा अपने बड़े भाई से विवाद होता था तो वह गुस्से में आकर अपने बड़े भाई की हत्या करना बताया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी को जब्त कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।