भिलाई। बीते दिनों बिलासपुर में हुई भिलाई की बेटी की हत्या को लेकर आक्रोश है। क्षत्रिय समाज में इस हत्याकांड के आरोपी को फांसी देने की मांग तेजी से उठ रही है। गुरुवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा तत्वाधान में पार्षद दया सिंह के नेतृत्व में महाराणा प्रताप चौक सेक्टर-7 में कैंडल मार्च कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर मौन धारण भी किया गया। इस मौके पर प्रियंका सिंह के कातिल को फांसी की सजा देने की मांग की गई।
पार्षद दया सिंह ने बताया कि भिलाई की बेटी व क्षत्रिय समाज की होनहार बेटी का कत्ल करने वाले आरोपी आशीष साहू को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। समाज की होनहार बेटी जो सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रही थी उसकी हत्या करने वाले आरोपी को फांसी की सजा ही मिलनी चाहिए। पूरे समाज व भिलाई के लोगों की यही मांग है। दया सिंह ने बताया कि प्रियंका सिंह को इंसाफ दिलाने के लिए क्षत्रिय समाज एकजुट है और रविवार को सिविक सेंटर भी कैंडल मार्च का कार्यक्रम रखा गया है।