दुर्ग। ऋषभ नगर दुर्ग में रतन वात्सल्यधाम का निर्माण प्रस्तावित है। इस धाम के लिए दुर्ग के सुराना परिवार ने करोड़ों की जमीन दान स्वरूप दे दिया है। आने वाले समय में ऋषभ कॉलोनी दुर्ग में रतन वात्सल्यधाम का नव निर्माण होगा जिसकी संपूर्ण संचालन व्यवस्था गुरु रतन वात्सल्य सेवा समिति दुर्ग करेगी सुराणा परिवार के इस सार्थक पहल का दुर्ग जैन संघ में प्रशंसा हो रही है।
शुक्रवार को युवाचार्य भगवंत महेंद्र ऋषि एवं अन्य साधु भगवंत के सानिध्य में कपड़ा मार्केट पुलगांव चौक दुर्ग में रतन गुरु वात्सल्य सेवा समिति एवं वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक श्रमण संघ दुर्ग द्वारा सुराणा परिवार से राजकुमारी देवी सुराणा सुभाष सुराणा, अमर, अंजय, विनील सुराणा आदि ने अभिनंदन किया।
