राजनांदगांव. एक पुलिस आरक्षक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। सोशल मीडिया पर ऑनलाइन कार बेचने का झांसा देकर ठगों ने पुलिस वाले को ही फंसा लिया। पीडि़त कांस्टेबल ने सिटी कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरक्षक से सोशल साइड में ऑनलाइन लिंक के माध्यम से कार बेचने का झांसा देकर 1 लाख 71 हजार 500 रुपए धोखाधड़ी की गई है। आरक्षक की शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
पहले ही मांग लिया एडवांस
पुलिस के अनुसार शहर के साधु चाल तुलसीपुर निवासी 8 वीं वाहिनी राजनांदगांव में आरक्षक के पद पर पदस्थ उपेन्द्र धामगये पिता हीरालाल ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसने अपने मोबाइल के माध्यम से फेसबुक लिंक पर कार खरीदी के लिए लिंक में कॉन्टेक्ट किया।इस दौरान मोबाइल नम्बर 8249309213 एवं 7064719466 में फोन किया गया तथा उक्त वाहन के बारे में जानकारी ली गई। उक्त वाहन दुर्ग पासिंग नम्बर की होने की बात कहकर संबंधित कागजात दिखाया गया। एडवांस में पैसों की मांग की गई।
पीडि़त कांस्टेबल ने फोन पे, नेट बैंकिग व ग्राहक सेवा केन्द्र के माध्यम से अलग-अलग किश्तों में कुल 1,71,500 रुपए का भुगतान किया। इसके बाद उक्त मोबाइल धारक द्वारा फिर से राशि की मांग की गई। प्रार्थी ने कार के संबंध में पूछा तो कोई जवाब नहीं आया। प्रार्थी को कार भी नहीं दिया और रकम भी वापस नहीं किया गया। प्रार्थी ने आरोपी के खिलाफ थाना में शिकायत की है। पुलिस आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।





