भिलाई। एक बार फिर बैंकों ने हड़ताल की घोषणा की है। बैंकों की हड़ताल के कारण इस सप्ताह दो दिन बैंकों का काम प्रभावित रहेगा। बैंकों की यह हड़ताल शनिवार को बुलाई गई है। इसके कारण देश के सभी राष्ट्रीयकृत बैंक बंद रहेंगे। बैंकों की देशव्यापी हड़ताल (Strike) के कारण सभी बैंकों में कामकाज पूरी तरह से ठप रहेगा। यह हड़ताल ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (AIBEA) ने बुलाई है।
AIBEA की ओर से 19 नवंबर को हड़ताल बुलाई गई है। माह का तीसरा शनिवार होने के कारण इस दिन बैंकों का पूरा दिन काम काज होता था लेकिन हड़ताल के कारण इस बार बैंक बंद रहेंगे। इसके दूसरे दिन रविवार होने से बैंकों की छुट्टी होगी। इस तरह लगातार दो दिन बैंकों का काम काज प्रभावित होगा। ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (AIBEA) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शनिवार को हड़ताल प्रस्तावित है।
ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ने कहा है देश में जिस तेजी से बैंकों का प्राइवेटाइजेशन किया जा रहा है वह देश की तरक्की के लिए सही नहीं है। एसोसिएशन ने बैंकों के निजीकरण के खिलाफ और बैंक कर्मियों की सुरक्षा को लेकर अपनी मांगों के संबंध में हड़ताल का ऐलान किया है। साथ ही एसोसिएशन ने लोगों से अपील की है कि बैंक से जुड़े जरूरी काम आज कल में निपटा लें। वहीं हड़ताल के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है।





