जशपुरनगर. आदिवासी गौरव दिवस के अवसर पर जशपुर में आयोजित भगवान बिरसामुण्डा की शोभायात्रा और संघ प्रमुख मोहन भागवत के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों से भरी एक ट्रैक्टर पलटने से सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। दोपहर हुए इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए हैं। वहीं दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना जरिया मोड़ के पास हुई। ट्रैक्टर में सवार सभी ग्रामीण नीमगांव के रहने वाले हैं। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं संघ प्रमुख
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघसंचालक मोहन भागवत तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रविवार की शाम जशपुर पहुंच गए हैं। अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संघ प्रमुख सोमवार को आदिवासी गौरव दिवस के अवसर पर भगवान बिरसामुण्डा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की आदमकद प्रतिमा का अनावरण कर आम सभा को संबोधित किया।
आदिवासी गौरव दिवस के मुख्य अतिथि
जशपुर में आयोजित आदिवासी गौरव दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ संचालक मोहन भागवत शामिल हुए। जशपुर में हुई विशाल शोभा यात्रा में जिले भर के 200 से अधिक लोक नर्तक दल शामिल हुए। यह दल पारंपरिक वेशभूषा में लोकगीत, संगीत के साथ नृत्य करते हुए पैदल यात्रा में शामिल हुए। जशपुर जिले के इतिहास में इसे अब तक का सबसे बड़ा आयोजन बताया जा रहा है।