रायपुर. राजधानी में एटीएम में घुसकर चोरी की कोशिश करते हुए एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है। युवक रात करीब 3 बजे एटीएम बूथ में घुस गया और शटर बंद करके मशीन को चाकू से खोलने लगा। उसी समय पीछे से पुलिस पहुंच गई और चंद मिनटों में पुलिस ने उसे धरदबोचा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने ऐसे दबोचा आरोपी को
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना कबीर नगर के हीरापुर गणपत चौक स्थित एसबीआई के एटीएम बूथ की है। यहां शनिवार रात करीब 3 बजे एक व्यक्ति घुस गया। इसके बाद युवक ने फिल्मी स्टाइल में भीतर से शटर गिरा दिया। चाकू से मशीन को खोलने की कोशिश कर रहा था। इसकी सूचना किसी ने कबीर नगर टीआई अलेक्जेंडर किरो को दी। इसके बाद थाने की रात्रि गश्त वाली टीम मौके पर पहुंची। शटर खोलते ही चोर घबराकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम राकेश गौतम बताया। आरोपी बालाघाट से आया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का प्रयास का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
