भिलाई। देश व प्रदेेश भर में आधार कार्ड बनाने के सैंकड़ों आधार केन्द्र/च्वॉइस सेंटरों का संचालन होता है। ऑल इंडिया आधार ऑपरेटर यूनियन (एआईएओयू) ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर कल यानि 14 नवंबर से नई दिल्ली के जंतर मंतर पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की फैसला किया है। फऱवरी 2022 से लगातार अपनी मांगो को लेकर यूनियन के पधाधिकारियों द्वारा मिलने संबन्धित कई बार सीईओ, यूआईडीएआई एवं मंत्री अश्विनी वैष्णव (रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री) को कई बार ईमेल एवं टेलीफोन कर उनसे मिलने के लिए समय मांगा गया परंतु अब तक उन्होंने हमें कोई जवाब नहीं दिया है और ना ही मिलने का समय दिया।
इसी तरह आधार अथॉरिटी द्वारा कई तरह की समस्याओं, निलंबन की कार्रवाई और कई तरह की दिक्कतों का सामना करने विवश किया जा रहा है, जिससे हताश होकर दुर्ग जिले सहित पूरे भारतवर्ष से आधार ऑपरेटर्स कल से अनिश्चिकालीन आंदोलन पर होंगे। वहीं नगर पालिक निगम भिलाई के जोन-2 कार्यालय में संचालित आधार सेेंटर के संचालक उमेश पटेल ने बताया कि उन पर बगैर कारण बताए एक साल से लेकर पांच साल तक सस्पेंशन की कार्यवाही की जा रही है। जिससे नाराज संचालको व ऑपरेटरों ने हड़ताल का सहारा लेने का ऐलान किया हैं।
इसी तारतम्य में विगत 12 नवंबर को देशभर के समस्त आधार ऑपरेटरों व संचालक अनिश्चित कालीन हड़ताल के समर्थन में सम्मिलित होने दुर्ग रेलवे स्टेशन से जंतर-मंतर नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। संचालक उमेश पटेल ने बताया कि दुर्ग जिले से लगभग 40-50 आपरेटर व संचालक और पूरे प्रदेश भर से लगभग 4-5 हजार आपरेटर अपनी आवाज बुलंद करने नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए है।
सुधार कार्य में जनता को होगी तकलीफ
विगत दिनों आधार अथॉरिटी ने पिछले 10 वर्षों के दौरान जिन्होंने आधार में कोई अपडेट नहीं कराया है, उनको आधार डॉक्यूमेंट (आधार कार्ड) को अपडेट कराने की अपील जारी की थी। वहीं दुर्ग जिले के वे निवासी जिन्होंने 10 साल पहले आधार कार्ड बनवाया और उसके बाद कभी अपडेट नहीं कराया है, ऐसे समस्त आधार कार्डधारियों को अपडेट कराने के निर्देश दिए गए है। इस बीच आधार संचालको व आपरेटरों का हड़ताल पर चले जाने से सुधार कार्य पूरी तरह से प्रभावित होगा।
क्या है ज्ञापन में?
ऑपरेटर्स ने ज्ञापन में लिखा हैं कि गलती होने पर ट्रेनिंग देकर तुरंत बहाल किया जावे। वहीं 2021-22 में नवीन एसओपी के नियम के तहत निलंबित किए गए आधार सुपरवाइजर को तत्काल प्रभाव से व्हाइटलिस्ट किया जाए और पूर्व में आधार सुपरवाइजर को सॉफ्टवेर में गलती सुधार का मौका दिया जाता था, उसे पुन: लागू किए जाने के आलावा 14 तरह की मांग रखी गई है। इन्हीं मांगो को लेकर 14 नवंबर को ऑल इंडिया आधार ऑपरेटर यूनियन के सदस्यों द्वारा नई दिल्ली के जंतर मंतर पर सांकेतिक रूप से शांतिपूर्वक अपनी मांगे लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे।