दिल्ली. दिल्ली नगर निगम चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज एक युवा नेता रविवार को टॉवर पर चढ़ गए हैं। नेता अपनी टिकट कटने से इस कदर खफा है कि उन्होंने अपनी जान की भी परवाह नहीं की। टॉवर पर बैठे नेता जी को नीचे उतारने के लिए पुलिस पिछले दो घंटे से कड़ी मशक्कत कर रही है, लेकिन नेता जी नीचे आने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। उल्टा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को सुसाइड की धमकी दे रहे हैं।
मौके पर जमा हुई भीड़
आप के पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन के शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रांसमिशन टावर पर चढऩे की सूचना पर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई है। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर मौजूद है। पूर्व पार्षद हसीब उल हसन ने आप पार्टी के बड़े नेताओं पर धोखा देने का आरोप लगाया है। हसीब ने कहा कि आखिरी समय में उनका टिकट काट दिया गया और उनकी जगह किसी और का नाम दिया गया।

पुराने कार्यकर्ताओं को मिली तवज्जो
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में शनिवार को पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की कई घंटे चली मैराथन बैठक में इस सूची को अंतिम रूप दिया गया। इससे पहले पार्टी ने शुक्रवार को 133 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें 90 प्रतिशत पुराने कार्यकर्ताओं तरजीह दी गई।
