भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र के राजीव नगर में शनिवार को पांच साल की बच्ची गोबर से भरी नाली गिरने से डूब गई। जैसे ही बच्ची डूबी वहां चीखपुकार मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान परिजनों को पता चला तो भागकर नाली के पास पहुंचे और नाली से बच्ची को निकालकर अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है कि बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे के बाद खटाल संचालक के खिलाफ क्षेत्र के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार राजीव नगर में संचालित खटाल संचलक द्वारा मवेशियों का गोबर पानी के साथ नाली में बहा दिया जा जाता है। इसके कारण नाली में काफी मात्रा में गोबर भर गया था। शनिवार को पांच साल की बच्ची खेलते-खेलते इस नाले में गिर गई और गोबर में डूब गई। इसकी जानकारी मिलने पर तत्काल परिजन मौके पर पहुंचे और बच्ची को नाली से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। इधर घटना के बाद आक्रोशित लोग खटाल पहुंच गए और हंगामा करने लगे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस व निगम की टीम मौके पहुंची और लोगों को शांत कराया।