राजनांदगांव. गलत और भ्रामक जानकारी देकर प्रधान पाठक बनने वाले दस शिक्षकों का प्रमोशन निरस्त कर दिया गया है। इन शिक्षकों ने प्रमोशन के लिए वरीष्ठता की गलत जानकारी दी थी। जांच के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने इन सभी का प्रमोशन निरस्त कर दिया है। दरअसल राजनांदगांव जिले में सहायक शिक्षक एलबी से प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति की सूची जारी की गई थी। इसमें गलत जाकनारी देकर प्रमोशन लेने वाले डोंगरगांव ब्लाक के पांच व छुरिया के तीन और डोंगरगढ़ के दो शिक्षक शामिल हैं।
इन शिक्षकों का प्रमोशन किया निरस्त
डोंगरगढ़ से मुमताज खान, रमाकांत कसेर, छुरिया से कोशिल्या साहू, दयाराम पाल, व मोरध्वज पाटिल शामिल हैं, तो वहीं डोंगरगांव ब्लाक से राजेंद्र कुमार गहिने, वासुदेव टेकाम, मिनाक्षी वैष्णव, सरिता यादव और अमित कुमार श्रीवास्तव का प्रमोशन निरस्त किया गया है। राजनांदगांव डीईओ राजेश सिंह ने कहा है कि इन शिक्षकों की पदोन्नति को निरस्त कर दिया गया है। इनकी जानकारी भ्रामक थी। इसलिए विभागीय कार्रवाई की गई है। जिले में सहायक शिक्षक एलबी (प्रशिक्षित) से प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति मामले में संसोधन के लिए आए 118 आवेदनों का परीक्षण कर नई पदस्थापना दी गई है।