राजनांदगांव. बौद्ध महासभा में हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को हिंदू संगठनों और अलग-अलग हिंदू समाज के लोगों ने आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कलेक्टे्रट, एसपी ऑफिस, बसंतपुर थाना और राजगामी संपदा के दफ्तर में जमकर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि हिंदू देवी-देवताओं को अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए आयोजकों के खिलाफ अगर कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
कांग्रेस नेता के खिलाफ खोला मोर्चा
हिन्दू संगठनों ने राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष वासनिक पर जानबूझ कर हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ बौद्ध महासभा में शपथ लेने का आरोप लगाकर उन्हें पद से व कांग्रेस पार्टी से हटाने की मांग की है। सनातन धर्म रक्षा समिति संयोजक संतोष पटाक ने कहा कि 7 नवंबर को मोहारा में बौद्ध समाज के कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर ओछी मानसिकता का परिचय दिया गया है। यह घोर निंदनीय है।
इन संगठनों ने किया प्रदर्शन

हिन्दू संगठनों ने आयोजनकर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज करने मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को वैष्णव समाज, छत्तीसगढ़ राजपूत महासभा, सर्वयादव समाज, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य हिन्दू संगठनों ने दोषियों पर कार्रवाई करने कलेक्टोरेट, एसपी आफिस, बसंतपुर थाना और राजगामी संपदा के दफ्तर में जमकर प्रदर्शन किया और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। अध्यक्ष राजगामी संपदा, राजनांदगांव विवेक वासनिक ने कहा कि मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं। भारत के संविधान में सभी धर्म, जातियों को अपने-अपने तरीके से धर्मों को मानने की मौलिक स्वतंत्रता है। सम्मेलन में देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी नहीं हुई है। सभा में मैंने शपथ नहीं ली है।