भिलाई। नायाब तहसीलदार की नौकरी लगाने का झांसा देकर 15 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद कई माह से आरोपी फरारी काट रहा था। सोमवार को स्मृति नगर चौकी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं इस मामले में दूसरा आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला 2021 का है। स्मृति नगर निवासी देवनाथ नाम के व्यक्ति ने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि श्रेयांस यादव और अभिजीत सिंह नाम के युवकों ने उसके बेटे व बेटी को सरकारी नौकरी लगवाने का वादा किया था। दोनों ने बेटी को नायब तहसीलदार व बेटे को एम्स में लगाने का दावा किया और 15 लाख रुपए खर्च की बात कही। उनके झांसे में आकर देवनाथ ने दोनों को 15 लाख रुपए दे दिए। रुपए लेने के बाद न तो नौकरी लगी और न ही रुपए वापस किए। कई माह चक्कर काटने के बाद देवनाथ ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। स्मृति नगर चौकी में अपराध दर्ज होने के बाद से दोनों फरार हो गए।
इसके बाद से ही दोनों की तलाश की जा रही थी। आरोपी बचने के लिए अलग अलग पता बदलकर रह रहे थे। एक दिन पहले रविवार रात को पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आरोपी श्रेयांश यादव (38) को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। वहीं इस मामले में दूसरे आरोपी अभिजीत सिंह की पुलिस को तलाश है।