भिलाई। सेक्टर-09 हॉस्पिटल भिलाई में भर्ती गंभीर मरीज के स्वास्थ्य में सुधार नही होने पर परिजनों के द्वारा रायपुर हॉस्पिटल ले जाने के लिए पुलिस विभाग से सहयोग मांगा गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव द्वारा तत्काल व्यवस्था करने निर्देशित किये जाने पर डीएसपी यातायात सतीश ठाकुर के नेतृत्व में यातायात पुलिस एवं थानों की पुलिस तथा रायपुर पुलिस के सहयोग से तत्परता दिखाते हुए तत्काल ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण किया।
यातायात पुलिस के सहयोग से बने ग्रीन कॉरीडोर से सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती लीला पांडे को शाम 4 बजे सेक्टर-09 हॉस्पिटल से लेकर निकला गया। इसके बाद 4.45 बजे एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल रायपुर महज 45 मिनट में पहुंचाया गया। जिसमें हाईवे पेट्रोलिंग 01 के द्वारा पायलेटिंग किया गया साथ ही समस्त यातायात स्टाफ के द्वारा चौक चौराहे पर व्यवस्था संभाला गया।