रायपुर। राजधानी में एक नाबालिग ने अपने ऊपर ही हमले की झूठी कहानी बना दी। सिविल लाइन थाने में जब यह खबर पहुंची तो पुलिस हरकत में आ गई। इधर पुलिस हमलावर की खोज में लगी रही लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। दो दिन बाद नाबालिग ने खुद ही पुलिस को बताया कि उसने झूठ बोला था। दरअसल स्कूल में कुछ लोगों से विवाद का वह बदला लेना चाह रहा था। नाबालिग ने अपने ऊपर हमले की कहानी दो दिन पहले बनाई थी।
मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 10वीं के छात्र ने सिविल लाइन थाने में जानकारी दी कि कुछ बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला किया है। छात्र ने चोट व कपड़ों पर खून के निशान भी दिखाए। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। छात्र के बताए अनुसार पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। पुलिस के पास जब बच्चे की चोट की जांच की मेडिकल रिपोर्ट आई तो वह हैरान रह गई। जो चोट के निशान बच्चे ने दिखाए दरअसल वे चाकू के नहीं बल्की खुद के नाखूनों से खरोंच के थे।द
इसके बाद पुलिस ने बच्चे को उनके पैरेंट्स के साथ थाने बुलाया और कड़ाई से पूछताछ की। इसके बाद बच्चे ने पूरी सच्चाई उगल दी। इसके बाद बच्चे ने जो बताया उसने पुलिस को भी सोचने पर मजबूर कर दिया। बच्चे ने बताया कि स्कूल में दूसरे छात्र से इसका झगड़ा हुआ था। छात्र का फोन गुम हो गया था और इसके लिए वह दूसरे छात्र को कारण मान रहा था। इसलिए वह अपने दोस्त को फंसाना चाहता था और इसके लिए यह सारी कहानी रची। पुलिस ने नाबालिग को समझाइश देकर छोड़ दिया।
