भिलाई। शराब दुकानों के पास चल रहे अवैध चखना सेंटरों पर दुर्ग पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्यवाही की है। दर्जनों चरणा सेंटर पर दुर्ग पुलिस ने कार्यवाही की है। दुर्ग एक्सप्रेस डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देश पर जिले के अलग-अलग शराब दुकानों के पास संचालित चखना सैंटरो पर कार्यवाही की गई है। इस दौरान कई शराबी चरणा सेंट्रो में मिले इस दौरान पुलिस ने चखना सेंट्रो को बंद कराया। साथ ही दोबारा अवैध रूप से चखना सेंटर खोले जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है।
दुर्ग भिलाई में एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देश पर या कार्यवाही की जा रही है। बताया जा रहा है कि शराब दुकानों के पास जितने भी आवश्यक ना सेंटर चलाए जा रहे हैं इसमें बड़े नेताओं का भी हाथ है। हालांकि सीएम मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश का हवाला देते हुए पुलिसिया कार्यवाही कर रही है। इस कार्रवाई से अवैध चखना सेंटर चलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।