दुर्ग। शिवनाथ नदी में शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचते ही राहत एवं बचाव का काम शुरू कर दिया। एसडीआरएफ की टीम ने संभावित जगह पर तलाश शुरू की। इस दौरान नदी के चारों ओर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। हालांकि की लोगों भी यह पता नहीं था यहां कोई हादसा हो गया। दरअसल यहां पर एसडीआरएफ की टीम ने किसी भी हादसे के बाद राहत व बचाव कार्य का एक मॉकड्रिल किया।
हादसे की स्थिति राहत व बचाव कार्य को लेकर समय समय पर एसडीआरएफ द्वारा अपने कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके लिए नदी में लाइव मॉकड्रिल कराया जाता है। इसी कड़ी में शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम द्वारा मॉकड्रिल किया गया। इस मौके पर एसडीआरएफ के जवानों ने अलग अलग परिस्थितियों में किस प्रकार बचाव कार्य करना है इसका लाइव डेमो दिखाया। इस दौरान पुल से नदी में उतरने से लेकर बोट के सहारे राहत कार्य का पूरा डेमो दिखाया गया।
