भिलाई. भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र के SBI एटीएम में घुसकर एक युवक ने जमकर तोडफ़ोड़ कर दिया। गुरुवार रात ATM में चोरी की नीयत से एक युवक घुस गया। वह एटीएम मशीन से पैसे निकालने की कोशिश करने लगा। जब सफल नहीं हुआ तो उसने एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ करते हुए मशीन को तोडऩे की कोशिश की। उसके बाद भी पैसा नहीं निकला तो एटीएम में तोडफ़ोड़ कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर छावनी पुलिस पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
तड़के सुबह पकड़ा गया आरोपी
दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि छावनी पावरहाउस में स्थित एसबीआई एटीएम में चोरी की कोशिश करने वाला आरोपी युवक शुक्रवार तड़के सुबह 4 बजे पकड़ा गया। आरोपी युवक राजनांदगांव के चिखली थाना क्षेत्र के वार्ड 14 का रहने वाला है। आरोपी की पहचान सोनू दास मानिकपुरी, पिता दिगंबर दास मानिकपुरी, उम्र 22 वर्ष के रूप में की गई है। युवक एटीएम के अंदर घुस कर तोडफ़ोड़ कर पैसे निकालने की कोशिश कर रहा था। आरोपी युवक को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की जा रही है।
