जांजगीर. ब्वॉयफ्रेंड ने फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड को गुस्से में कह दिया कि तुम मर जाओ। लड़के की बात से आहत युवती ने सच में ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। यह घटना नैला चौकी क्षेत्र की है। अमरैयापार गांव निवासी युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। जिसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ धारा 306 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए बुधवार को आरोपी नरेश सूर्यवंशी (21) निवासी अमरैयापारा को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया। जिस पर आरोपी ने अपना जुर्म करना स्वीकार कर लिया है।
प्रताडि़त कर रहा था प्रेमी
बेटी की मौत से दु:खी परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक और उनकी बेटी का प्रेम प्रसंग था। युवक लंबे समय से युवती को प्रताडि़त कर रहा था। घटना साल 2019 की है। घटना वाले दिन मृतिका ने अपने प्रेमी नरेश को कई बार फोन किया। नरेश के द्वारा मृतिका को जाओ मर आओ, जो करना है, कर लो कहने पर मृतिका ने नहरिया बाबा मंदिर के पास ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। युवती के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया था।