कवर्धा. पत्नी को घर नहीं भेजने पर एक पति इस कदर गुस्से में आ गया कि उसने अपने ससुराल में गुंडे भेजकर ससुर को जमकर धमकाया। गुंडे ससुर को जान से मारने की धमकी देने लगे जिसके बाद घबराए हुए ससुर ने इस मामले की शिकायत थाने में की। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और वहीं तीन आरोपी फरार है। यह घटना कबीरधाम जिले के दामापुर चौकी क्षेत्र की है।
यह है पूरा मामला
दामापुर चौकी में ग्राम कोदवा के पीडि़त दशरु उर्फ महावीर साहू(53) ने एक रिपोर्ट दर्ज कराया कि 29 अक्टूबर की रात्रि करीब 7 बजे घर में था। उसी समय घर के पास 4 आदमी कार सीजी 08 एएस 7287 में आए। घर में अंदर घुसकर तुुम्ही दशरु साहू हो बोलकर धमकाने लगे। तुम अपनी बेटी को उसके पति के घर क्यों नहीं भेजते हो। अभी तुरंत भेजो नहीं तो जान से मार देंगे बोलकर धमकी देने लगे। आप लोग कौन हो पूछा तो वे सभी बताए कि हमें देवा साहू कवर्धा वाले ने धमकाने भेजा है। गुंडों की हरकत देखकर लड़की के पिता के चिल्लाने पर कुछ गांव वाले एकत्रित हो गए जिसके बाद चारों गुंडे वहां से भाग गए।
कार दुर्घटना की जांच के दौरान पकड़े गए आरोपी
चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रघुवंश पाटिल ने बताया कि घटना की थोड़ी देर बाद ग्राम अमलीमालगी में एक कार रोड में क्षतिग्रस्त हालात में मिली। जिसकी जांच की गई तो पता चला कि चारों आरोपी इसी कार में सवार होकर ससुर को धमकाने के लिए पहुंचे थे। कार चालक हेमलाल साहू ने बताया कि खिलेश पांडया, पवन कंवर और आदर्श बघेल प्रभातनगर लालबाग थाना बसंतपुर राजनांदगांव को 29अक्टूबर को वह कवर्धा ले गया था। जिसके बाद चारों आरोपी के घर में दबिश दी गई। हेमलाल साहू व पवन कंवर मिले जिसे हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ की गई तो पूरा मामला सामने आ गया। पुलिस ने बताया कि कवर्धा निवासी आरोपी दामाद देवा साहू ने अपने ससुराल में हमें भेजकर ससुर को धमकाने भेजा था ताकि पत्नी जल्द मायके आ जाए।