मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी. नवनिर्मित मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में हुए मंगलवार को हुए राज्योत्सव कार्यक्रम का कांग्रेस की महिला विधायक ने बहिष्कार कर दिया। दरअसल खुज्जी विधायक छन्नी साहू सत्ता सरकार में रहने के बाद भी राज्योत्सव में उपेक्षा की शिकार बन गईं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक इंदरशाह मंडावी थे। अध्यक्षता खुज्जी विधायक छन्नी को करना था। कार्ड में विधायक छन्नी का नाम तो छपा पर अधिकारियों ने उन्हें आमंत्रण कार्ड ही नहीं दिया। अफसरों ने विधायक को राज्योत्सव के उद्घाटन के डेढ़ घंटे बाद आमंत्रण कार्ड पहुंचाया। इससे विधायक नाराज हो गई और कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया।
कलेक्टर के समक्ष जताई नाराजगी
खुज्जी से कांग्रेस की विधायक छन्नी मंगलवार को अंबागढ़ चौकी के रेस्ट हाउस पहुंचीं तब तहसीलदार कार्ड लेकर पहुंचे। उद्घाटन के डेढ़ घंटे बाद आमंत्रण देखकर विधायक का गुस्सा फूट गया। नाराज होकर वे कार्यक्रम में नहीं गई। विधायक ने कलेक्टर के समक्ष नाराजगी जताई और कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया।
यहां दोबारा छपवाया गया कार्ड
खैरागढ़ जिले में कांग्रेस के कई नेताओं के नाम राज्योत्सव कार्यक्रम के कार्ड में नहीं होने से प्रशासन की खूब किरकिरी हुई। आनन-फानन में सोमवार दोपहर को कार्ड की दोबारा छपाई कराई गई। जिसके बाद छूटे हुए नाम जोड़कर नए कार्ड का वितरण कराया गया। तब जाकर मामला शांत हुआ।