दुर्ग। गंजपारा दुर्ग स्थित एसबीआई के सामने मंगलवार दोपहर को बाइक की डिक्की से ढाई लाख रुपए पार हो गए। पीडित शख्स की शिकायत पर पुलिस तत्काल हरकत में आई। सीसी टीवी फुटेज देखकर आरोपी की पहचान की गई। इस पूरे घटनाक्रम का दुर्ग पुलिस सीसी टीवी फुटेज भी जारी किया और एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने लोगों से अपील कर इस तरह की घटनाओं में सावधानी बरतने कहा।
मिली जानकारी के अनुसार गंजपारा निवासी मोहम्मद नसीम पिता मो सलीम (42) मंगलवार को स्टेट बैंक से ढाई लाख रुपए निकाल कर बाहर निकला और बाइक की डिक्की में डाल दिए। इस दौरान एक व्यक्ति पहुंचा और उससे कहा कि पीछे तुम्हारे रुपए गिर गए हैं उठा लें। बिना कुछ सोचे नसीम पैसे उठाने लगा और इस बीच उसकी डिक्की से दो लाख 70 हजार रुपए पार हो गए। घटना करीबन 1:30 बजे निरंकारी फर्नीचर के पास स्थित स्टेट बैंक की है।
इसके बाद नसीम ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सतर्कता दिखाई और पहले सीसी फुटेज चेक किए जिसमें चोरी करते शख्स कैद हो गया। इसके बाद पुलिस ने चोरों की पहचान कर ली है। एक का नाम मल्लिकार्जुन पितला बताया जा रहा है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना के बाद एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने अपील जारी करते हुए कहा कि बैंक से पैसे निकालने के बाद सावधानी रखे और अपने पैसे ही सुरक्षा करें। इस प्रकार किसी की अज्ञात की बातों में न आए।
