दुर्ग. दुर्ग में एक युवक उठाईगिरी का शिकार हो गया। मंगलवार दोपहर को हुई इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। घटना निरंकरी फर्नीचर के पास स्थित स्टेट बैंक के सामने की है। जहां गंजपारा निवासी मोहम्मद नसीम बैंक से 2 लाख 70 हजार रुपए निकालकर अपनी गाड़ी की डिक्की में रखा था। तभी वहां दो युवक आए और पैसे गिरने की बात कहकर पीडि़त का ध्यान भटका दिया। चंद मिनटों में गाड़ी की डिक्की से दो लाख 70 हजार रुपए पार कर दिया। दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि दोनों आरोपी बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। आरोपियों की पहचान करके तलाश की जा रही है।
पैसा गिरने का दिया झांसा
एसपी डॉ. पल्लव ने बताया कि दोनों आरोपी युवक बैंक के सामने पहले से खड़े हुए थे। मोहम्मद नसीम ने चेक से पैसा निकालकर बैंक के बाहर खड़ी अपनी गाड़ी के डिक्की में नोट रखा। कुछ देर में दोनों आरोपी युवक वहां आ गए और नसीम को उसका कुछ पैसा गिर गया है, यह बात कहने लगे। आरोपी युवकों ने पहले से ही गाड़ी से कुछ दूर पर नोट गिरा दिए थे, ताकि पीडि़त को अपने बातों में फंसा सके। मौके मिलते ही गाड़ी की डिक्की से रुपए पार कर दिए। पीडि़त की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है।
