भिलाई. देश की एकता और अखंडता के लिए SSB जवानों और अधिकारियों मानव श्रृंखला बनाकर शपथ ली। लोगों में जागरूकता लाने दौड़ लगाई। सोमवार को एकता दिवस के अवसर पर देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। एसएसबी जवानों ने दौड़ लगाकर आमजनों से देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की अपील की। इस कार्यक्रम में सेक्टर हेडक्वार्टर डीआईजी थॉमस चाको, कमाण्डेंट अशोक ठाकुर, सेकंड इन कमान बांके बिहारी, डिप्टी कमांडेंट प्रियदर्शिनी निहारिका सिन्हा, असिस्टेंट कमाण्डेंट जयदेव सिंह सहित अन्य अधिकारी और जवान मौजूद थे।

साइबर क्राइम अवेयरनेस पर हुआ सेमीनार
डीआईजी थामस चाको ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस के साथ-साथ नेशनल साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस मंथ के तहत कई जागरुकता कार्यक्रम भी एसएसबी के द्वारा चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में संदीक्षा समूह की सदस्यों के लिए साइबर क्राइम पर एक सेमीनार भी रखा गया। जिसमें एसएसबी के इंस्पेक्टर पंकज ने साइबर क्राइम से बचने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साइबर फ्रॉड में ज्यादातर लोग ओटीपी और दूसरे फर्जी लिंक भेजकर लोगों को झांसे में लेते हैं। इसलिए जरूरी है कि हम पहले ही सतर्क रहें। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राधा ठाकुर, डिप्टी कमांडेंट प्रियदर्शिनी निहारिका सिन्हा सहित कई महिलाएं मौजूद थीं।