भिलाई. केंद्रीय शिक्षण संस्थानों में शिक्षक बनने के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक खुशखबरी दी है। आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी और 24 नवंबर को समाप्त होगी। इसलिए अभ्यर्थियों को आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद तय समय के भीतर इस परीक्षा के लिए आवेदन कर देना चाहिए। परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच किया जाएगा।
पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर होगा केंद्र का आवंटन
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उन्हें अपने मनपसंद शहर में परीक्षा केंद्र पाने के लिए जल्द से जल्द आवेदन करना होगा। जारी किए गए नोटिस के मुताबिक इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा के शहर का आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। अगर किसी परीक्षा के शहर के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या तय सीमा से ज्यादा हो जाती है, तो अभ्यर्थी वो परीक्षा का शहर नहीं चुन सकेंगे।
देना पड़ेगा इतना शुल्क
पेपर एक या पेपर दो में से किसी एक पेपर में शामिल होने के लिए जनरल/ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1000 और एससी/एसटी तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों को 500 रुपए का शुल्क देना होगा। जबकि दोनों पेपर में शामिल होने के लिए जनरल/ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1200 और एससी/एसटी तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों को 600 रुपए का शुल्क देना होगा।
