राजनांदगांव. नेशनल हाइवे में गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिससे कार में सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। यह दर्दनाक सड़क दुर्घटना राजनांदगांव के पेण्ड्री की है। दोनों पिता-पुत्र घर में होने वाली बेटी की शादी का कार्ड बांटने के लिए निकले थे। बेटी की डोली उठने से पहले की रविवार को जब घर से दोनों की अर्थी उठी तो देखने वाले लोगों की आंखें नम हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृतक डोंगरगढ़ के रहने वाले थे।
11 नवंबर को होने वाली है शादी
पुलिस ने बताया कि शनिवार को राजनांदगांव पेण्ड्री के पास स्थानीय गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष हरभजन सिंह भाटिया और उनके पुत्र बॉबी परमजीत सिंह भाटिया दोनों की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इनकी बिटिया की शादी आगामी 11 नवंबर को होने वाली थी जिसका वैवाहिक कार्ड वितरण करने दोनों मृतक जा रहे थे । नेशनल हाइवे में गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में दोनों पिता व पुत्र की मौत हो गई।
सिख समाज के लोगों ने बंद रखी दुकानें
सड़क हादसा शनिवार को हुआ था। दूसरे दिन रविवार को पिता-पुत्र दोनों की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान बुधवारी पारा से निकाली गई। जिसमें सभी वर्ग के लोगों ने नम आंखों से शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। रविवार को डोंगरगढ़ शहर के सभी सिख समुदाय ने अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा।