राजनांदगांव. मुरमुरा बताकर जर्दा पान मसाला और गुटखा की तस्करी करने वाल एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चिचोला पुलिस ने नेशनल हाइवे के रास्ते जर्दा पान मसाला की तस्करी कर रहे वाहन चालक को गिरफ्तार कर कब्जे से 18 लाख 58 हजार रुपए का जर्दा गुटखा और पान मसाला जब्त किया है। आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए वाहन में भरे बोरों को मुरमुरा बता रहा था। तलाशी लेने पर खुलासा हुआ कि आरोपी युवक तंबाकू और जर्दायुक्त गुटखा की तस्करी कर रहा था।
अवैध तस्करी कर रहा था आरोपी
एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने प्रेसवार्ता में बताया कि 30 अक्टूबर को सूचना मिली कि मालवाहक में भारी मात्रा में जर्दायुक्त गुटखा की अवैध तस्करी हो रही है। चिचोला प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर अपनी टीम के साथ छुरिया मोड़ ग्राम बापूटोला के पास प्वाइंट लगाकर वाहनों की जांच करने लगे। तभी नागपुर की ओर से आ रहे मालवाहक वाहन क्रमांक एमएच 40 बीजी 2309 को रोककर चेक किया गया, जिसमें बिना कागजात अवैध रूप से कुल 18 लाख 58 हजार का तम्बाकू एवं पान मसाला मिला।
गाड़ी का कागज भी नहीं दिखाया
वाहन चालक विक्रांत, पिता अशोक तिरपुड़े 28 साल निवासी साल्हेबरडी, साकोली जिला भंडारा से पूछताछ करने पर नागपुर में एक वाहन द्वारा लाकर देने पर अपने वाहन में मादक पदार्थ लोड करना बताया। वाहन चालक ने कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया। धारा 102 के तहत कार्रवाई कर वाहन और उसमें लोड माल को जब्त कर माल मालिक की तलाश की जा रही है।