दुर्ग. दुर्ग रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक दुर्ग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की बोगी पर चढ़कर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आते ही जोरदार धमाका हुआ जिससे युवक बुरी तरह झुलस गया है। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वायरल वीडियो के अनुसार रेलवे स्टेशन पर अमृतसर से बिलासपुर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी थी। तभी एक युवक ओवरब्रिज से होते हुए छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की बोगी पर चढ़ गया।
लोग चिल्लाते रहे किसी की नहीं सुनी
स्टेशन के प्लेटफार्म और वहां खड़े लोगों ने युवक से नीचे उतरने के कहा लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। देखते ही देखते ओएचई लाइन को पकड़ लिया। ओएचई लाइन की चपेट में आते ही धमाका हुआ और युवक बुरी तरह झुलस गया। युवक को पहले दुर्ग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से डॉक्टरों ने उसे तत्काल रायपुर के मेकाहारा रेफर कर दिया है। इस पूरी घटना को किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। घायल युवक का नाम रवि बताया जा रहा है। जो पंजाब में मजदूरी करता है। दीवाली पर अमृतसर बिलासपुर एक्सप्रेस से वापस अपने घर जा रहा था। युवक बोगी के ऊपर क्यों चढ़ा यह साफ़ नहीं हो सका है।