भिलाई. दीपावली पर मनाए जाने वाले छत्तीसगढ़ के पारंपरिक गौरा-गौरी पूजन में भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव शामिल हुए। उन्होंने प्रदेश और भिलाईवासियों की खुशहाली के लिए हाथ पर सोटा भी खाया। छावनी बिजली नगर में आयोजित गौरा गौरी पूजा में विधायक के शामिल होने से आयोजन समिति के लोग गदगद हो गए। इस दौरान परंपरा के अनुसार विधायक देवेंद्र यादव ने पहले गौरा-गौरी की पूजा अर्चना की। उसके बाद सोट खाया। बतां दें कि हर साल सीएम भूपेश बघेल भी गौरा-गौरी पूजा में शामिल होकर सोटा खाते हैं।
CM के बाद विधायक देवेंद्र ने भी खाया सोटा, प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए सहा दर्द, देखिए Video
