भिलाई। सुपेला रेलवे क्रासिंग की जगह बन रहे अंडरब्रिज को लेकर बड़ा अपडेट आया है। शनिवार को आकाशगंगा मार्केट पहुंचे कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ने कहा है कि व्यापारियों की मांग पर रेलवे व निर्माणी एजेंसी से चर्चा कर एक निर्णय लिया गया। सुपेला अंडरब्रिज बीचोबीच बनेगा जिससे कि किनारे के दुकानदारों को पर्याप्त स्पेश मिल जाएगा। उन्होंने कहा कह हमारा प्रयास लोगों को सुविधा देने के साथ ही यह भी देखना है इससे किसा का नुकसान न हो।
बता दें अंडरब्रिज निर्माण शुरू होने के बाद यहां के व्यापारियों में इस बात का भय होने लगा कि निर्माण पूरा होने के बाद इनका व्यापार खराब हो जाएगा। इसके लिए इन व्यापारियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। व्यापारियों ने अंडरब्रिज निर्माण के बाद भी पर्याप्त जगह को लेकर चिंता जताई थी। कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ने आकाश गंगा मार्केट में केपी न्यूज से चर्चा करते हुए बताया कि अंडरब्रिज सेंटर में बनने पर सहमति जताई है।
पार्किंग व व्यवस्था भी देखी
इससे पहले कलेक्टर ने आकाशगंगा मार्केट में पार्किंग व अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को आवश्यक टिप्स भी दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राहकों को दिक्कतें न हो इसका व्यापारी ध्यान रखेंगे। यही नहीं पार्किंग के लिए निगम प्रशासन ने जो व्यवस्था बनाई है उसका पालन करना है ताकि लोगों की शॉपिंग सुचारू रूप से हो सके। इस दौरान निगम आयुक्त भी साथ में रहे।





