भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के बोनस को लेकर बड़ा अपडेट आया है। नई दिल्ली में चल रही एनजेसीस की बैठक में यूनियन व सेल मैनेजमेंट के बीच बात नहीं बन पाई है। एक ओर जहां यूनियन 44 हजार रुपए बोनस की मांग पर अड़ा हुआ है वहीं सेल मैनेजमेंट 31 हजार रुपए तक पहुंचा है। हालांकि अभी तक एनजेसीएस की बैठक लिए गए फाइनल डिसीजन का पता नहीं चला है।
पांच दिन बाद दीपावली का त्योहार है और सेल मैजेनमेंट ने अभी तक बोनस को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है। मंगलवार को बोनस के मुद्दे पर सेल मैनेजमेंट व यूनियनों की बैठक दिल्ली में हो रही है। दो दौर की बैठक में बोनस पर किसी प्रकार का निर्णय नहीं हो सका है वहीं तीसरे दौर की बैठक भी शुरू हो गई। बीएसपी के हजारों कर्मचारियों को सम्मानजनक बोनस की आस है लेकिन अब तक इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया है।
सेत्रों से पता चला है कि एनजेसीएस की बैठक में सेल मेनेजमेंट का अंतिम प्रस्ताव 31000 तक पहुंचा है लेकिन यूनियन 44000 रुपए की मांग पर पर अडिग है। मैनेजमेंट ने अंतिम प्रस्ताव के तौर पर अभी सभी कर्मियो को 31000 बोनस देने की बात कह रही बाकी का पैसा बोनस फॉर्मूला बनने के अनुसार बकाया राशि देने की कही। यानि एक तरह से बीएसपी कर्मियों को बोनस की रकम किश्तों में मिलेगी। यूनियन इसका विरोध कर रहे हैं। फिलहाल बीएसपी कर्मियों को इंतजार है कि मैनेजमेंट का फाइनल डिसीजन क्या होता है?
