जालंधर. जालंधर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सनकी नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी सहित पूरे परिवार के आग के हवाले करके जिंदा जला दिया। इस हृदय विदारक घटना में आरोपी की पत्नी, दो मासूम बच्चे और सास-ससुर की जिंदा जलकर मौत हो गई। एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। आरोपी ने सोमवार देर रात उस वक्त कमरे में आग लगाई, जब पूरा परिवार सोया हुआ था। उन्हें बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला और सभी कमरे में ही जिंदा जल गए।
घरेलू कलह में पति ने उठाया खौफनाक कदम
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मरने वालो में आरोपी के दो भी हैं। जिनकी उम्र 5 और 7 साल है। आरोपी पति और पत्नी के बीच घरेलू कलह चल रह थी। आरोपी काली सिंह खुरशैदपुरा गांव का निवासी है। उसकी शादी बीटला गांव के सुरजन सिंह की बेटी परमजीत कौर के साथ हुई थी। वह नशे का भी आदी है, जिस वजह से पत्नी नाराज होकर मायके आई हुई थी। इससे पति गुस्से में आ गया। उसने सोमवार रात ससुराल पहुंचकर इस वारदात को अंजाम दे दिया।
हां मैंने जिंदा जलाया

आरोपी ने अपनी आंखों के सामने ही उसने अपनी पत्नी, बेटी अर्शदीप कौर, बेटा गुरमोहल सिंह, सास जोगिंदरो और ससुर सुरजन सिंह को जिंदा जला दिया। काली सिंह ने इसके बाद ललकारे मारे और कहा कि आग उसी ने लगाई है। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। काली सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।




