जगदलपुर। बस्तर पुलिस नक्सलियों की सप्लाई चेन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। यहां पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है। बीजापुर निवासी 25 वर्षीय युवक आंध्रप्रदेश से विस्फोटक लाकर बस्तर में नक्सलियों को सप्लाई करता था। घटना जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ धारा 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं धारा 8 (1),(3),(5), छ.ग. जनसुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

मिली जानकारी के अनुसार बस्तर पुलिस को सूचना मिली कि अंजान शख्स अवैध विस्फोटक सामग्री के साथ बस स्टैण्ड बास्तानार में मौजूद है। सूचना के बाद कोडेनार पुलिस की टीम ने बास्तानार बस स्टैण्ड शख्स को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मंगलू मडकामी निवासी भैरमगढ, जिला बीजापुर बताया । इन दिनों वह काकलुर, जिला बस्तर में रहता है। इसकी तलाशी लेने पर पुलिस भी हैरान रह गई। युवक के पास भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी मंगलू मडकामी ने बताया वह पिछले 1 साल से बडे काकलुर में रह रहा है। उसका भैरमगढ क्षेत्र के प्रतिबंधित माओवादी संगठन से सम्पर्क है। आरोपी मंगलू मडकामी पिछले माह मजदूरी करने आन्ध्र प्रदेश गया था जहा से विस्फोटक सामाग्री लाकर अपने पास रखा था। उक्त विस्फोटक सामान पहुंचाने के लिए यह बडे काकलुर से भैरमगढ, जिला बीजापुर जा रहा था।
आरोपी के पास से बरामद विस्फोटक
- ईको प्राईम बुस्टर 83 एम.एम. 2.78 किलोग्राम- 02 नग।
- एन एपीपेल पावर एक्सप्लोजिव (क्लास) 25 एमएम ग 125 ग्राम – 06 नग।
- डेटोनेटर लगा हुआ तार एल.डी.डी.-11 – 06 नग।
- डेटोनेटर लगा हुआ तार एल.डी.डी.-12 – 02 नग।
- डेटोनेटर लगा हुआ तार – 07 नग।
- कोडेक्स वायर – 02 फिट।
- नीले रंग का पतला तार एक गुच्छा।
- पीला रंग का एक्सल वायर 16 मीटर वायर जिसमें 5 डेटोनेटर लगा है।