भिलाई. स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको में दीपावली से पहले हस्तनिर्मित चीजों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें रंग बिरंगे मिट्टी के दीये, पानी में तैरने वाले दीये, बधाई संदेश वाले ग्रिटिंग कार्ड, रंगबिरंगे सजावटी फूल, जूट से बने पैन होल्डर, सुंदर बस्तर कला से सजा कलश, ब्लॉक प्रिंट से तैयार वस्त्र हस्तनिर्मित आभूषण और कई तरह के दर्जन भर से ज्यादा सजावटी चीजें और सृजनात्मकता व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया। भीनी-भीनी खूशबू, मुंह में पानी लाते व्यंजन की खूशबू, जिसे देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल था यह सारी सामग्री विद्यार्थियों ने तैयार किया है। यह नजारा था आईक्यूएसी व उद्यमिता सेल के कार्यक्रम ‘कलाविथिका का, जिसमें दीपावली एग्जीबिशन कम सेल का आयोजन कर विद्यार्थियों ने हस्तनिर्मित चीजों की प्रदर्शनी , विविध व्यंजनों के स्टॉल लगाए।
![](https://shreekanchanpath.com/wp-content/uploads/2024/06/ezgif.com-animated-gif-maker.gif)
![](https://shreekanchanpath.com/wp-content/uploads/2022/10/pho0-1024x553.jpg)
स्वरोजगार को दिया प्रोत्साहन
कार्यक्रम प्रभारी डॉ. शिवानी शर्मा ने बताया कि छात्रों के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ कलात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित कर उनकी रचनात्मक क्षमता को विकसित कर उसे रोजगारोन्मुखी बनाने का प्रयास करना है। प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा कि विद्यार्थियों का रुझान उद्यमिता की ओर अधिक दिखाई दे रहा है ये अपनी रुचि, कौशल, बुद्धि का प्रयोग स्वरोजगार के लिये कर सकते है। महाविद्यालय नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ उनके कौशल विकास के लिए भी मंच प्रदान करता है जिससें विद्यार्थी भविष्य में सफल उद्यमी बन सकें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंजू वोरा, डॉ. श्रुतिका ताम्रकर यादव, रितु पाल, डॉ. मोनिषा शर्मा उपस्थित थे।