रायपुर. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए छत्तीसगढ़ में आज मतदान होगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने छत्तीसगढ़ के 307 नेता अपना मत डालेंगे। वोटिंग की प्रक्रिया पूरी तरह गोपनीय होगी। मतदान राजीव भवन में सुबह 10 से अपरान्ह 4 बजे तक होगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए मल्लिकार्जुन खडग़े और शशि थरूर चुनाव मैदान में है। चुनाव बैलेट पेपर से होगा, जिस पर प्रत्याशी के नाम पर टिक का निशान लगाना होगा।
वोटर आईडी दिखाना अनिवार्य
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए बनाए गए निर्वाचन अधिकारी उमर हुसैन दलवई रविवार को दिल्ली से मतपेटी और मतपत्र लेकर राजधानी पहुंचे। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि मतदान केंद्र राजीव भवन के मीटिंग हाल में बनाया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित प्रदेश के सभी नेता जो पीसीसी डेलीगेट हैं वे मतदान करेंगे। मतदान के दौरान वोटर आईडी साथ लाना होगा, तभी मतदान करने की अनुमति दी जाएगी। मतदान के बाद निर्वाचन अधिकारी दलवई शाम को सुरक्षित तरीके से मतपेटी को दिल्ली लेकर जाएंगे।