श्रीकंचनपथ, डेस्क। टी-20 विश्वकप शुरू हो चुका है। रविववार को इस टूर्नामेंट का क्वालीफाईंग राउंड शुरू हुआ और पहले ही दिन नामिबिया ने बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका को धूल चटा दी। इसबीच ऑस्ट्रेलिया से भारत पाक को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। बड़ी बेसब्री से इस मैच का इंतजार करने वाले फैन्स को बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि भारत व पाकिस्तान के मैच पर संकट खड़ा हो गया है।
दरअसल जिस दिन भारत पाकिस्तान का मैच होने वाला है उस दिन मेलबर्न में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 23 अक्टूबर मेलबर्न में 70 फीसदी बारिश की संभावना है। यदि भारत पाक का मैच नहीं होता तो आईसीसी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। क्योंकि भारत और पाकिस्तान के सुपरहिट मैच से आईसीसी को काफी उम्मीदें हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के सभी टिकट बिक चुके हैं और इसके लिए काफी मारामारी भी हुई। लेकिन अगर मौसम की वजह से मैच नहीं होता है तो करीब 1 लाख लोग जिन्होंने टिकट लिया है उनका दिल टूट सकता है।
जानें क्या है मौसम विभाग का
Weather.com के अनुसार 23 अक्टूबर यानी रविवार को मेलबर्न में बारिश की काफी आशंका है। इस दिन दोपहर को मेलबर्न का तापमान 18 डिग्री रहेगा और इस दौरान बारिश की संभावना 70 फीसदी तक रहेगी। यहां पर मौसम विभाग ने तेज बारिश की संभावना जताई है। दिन के अलावा रात में भी बारिश की संभावना है। ऐसे में संभव है कि भारत पाक का मैच रद्द हो जाए।