श्रीकंचनपथ, डेस्क। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का रविवार को आगाज़ हो गया है। ऑस्ट्रेलिया में आज से टूर्नामेंट के क्वालिफाइंग राउंड के मैच शुरू हुए। टूर्नामेंट का पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला गया और पहले ही मैच बड़ा उलटफेर हो गया। क्वालिफाइंग राउंड के पहले मैच में नामिबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से हरा दिया है। वर्ल्डकप में श्रीलंका की इससे खराब शुरुआत नहीं हो सकती। मैच जीतने के बाद नामिबिया ने फील्ड पर जमकर जश्न मनाया।
इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। नामीबिया ने पहले बैटिंग करते हुए 163 का स्कोर बनाया है। नामिबिया की इस मैच में शुरुआत काफी बेहतर नहीं हुई थी। टीम ने 35 के स्कोर पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद बीच में एक छोटी साझेदारी हुई और नामीबिया ने रफ्तार पकड़नी शुरू की। जेन फ्राइलिंक और स्मिट नामिबिया के लिए 44 और 31 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच सिर्फ 33 बॉल में 69 रनों की साझेदारी हुई। इनकी पारियों के दम पर नामीबिया का स्कोर 163 रनों तक पहुंच पाया। श्रीलंका की ओर से इस मैच में मधुसन ने 2 विकेट लिए। बाकी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।
164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत ऐसी बिगड़ी कि आखिर तक इनके विकेट गिरते ही रहे। 21 रन स्कोर पर श्रीलंका के तीन विकेट गिर चुके थे। भानुका राजपक्षे व कप्तान शनाका ने पारी संभालने का प्रयास किया लेकिन वे भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। विकेटों के पतझड़ के बीच श्रीलंका 19 ओवर में 108 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। नामिबिया की ओर से डेविड वेशे, बेर्नर्ड शॉट, बेने शिकोंगो व जेन फ्रेयिंक ने दो-दो विकेट चटकाए। नामिबिया के गेंदबाजों ने पूरी कंजूसी के साथ बॉलिंग की और श्रीलंको 164 के लक्ष्य तक पहुंचने ही नहीं दिया।