रायपुर। राजधानी रायपुर में IOCL, HPCL एवं BPCL एलपीजी वितरकों के एग्जीक्यूटिव समिति की मीटिंग होटल एरिना तेलीबांधा में हुई । एलपीजी वितरकों के राष्ट्रीय संगठन FLDI के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुभाष जायसवाल ,राष्ट्रीय सचिव संजय शर्मा, छत्तीसगढ़ इण्डेन एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम, छत्तीसगढ़ ST-SC एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश मण्डावी की उपस्थिति में बैठक हुई।
कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व तीनो ऑयल कंपनी के एलपीजी वितरकों ने अपना परिचय दिया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ इण्डेन एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर्स फेडरेशन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं FLDI के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुभाष जायसवाल एवं राष्ट्रीय सचिव संजय शर्मा का उपस्तिथ वितरक साथियो ने राष्ट्रीय समिति में छत्तीसगढ़ की ओर से चुने जाने पर उनका अभिनंदन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सुभाष जायसवाल ने एलपीजी व्यवसाय में आ रही दिक्कतों का विस्तार से जानकारी देते हुए वितरकों के हित में आगे भी काम करने की बात कही ।
राष्ट्रीय सचिव संजय शर्मा ने सभी वितरक साथियो को एक जुट होने का आव्हान करने का आग्रह किया ताकि व्यवसाय में आने वाली कठिनाइयों का मिलजुलकर समाधान कर सके। उन्होंने छत्तीसगढ़ इण्डेन एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर्स फेडरेशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक अग्रवाल (सकती) को विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनका हर क्षेत्र में शासन-प्रशासन ,मीडिया के क्षेत्र में हमेशा से ही सहयोग मिलते रहा है ।
छत्तीसगढ़ इण्डेन एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने कहा कि उनका संगठन प्रदेश के एलपीजी वितरकों के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहता है । तीनो ऑइल कंपनी के वितरकों की अहम बैठक में जॉइन्ट कमेटी गठन करने का निर्णय लिया गया ,ताकि शासन-प्रशासन से समन्वय स्थापित कर वितरकों के हित में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सके ।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए एलपीजी वितरकों सर्वश्री सुभाष जायसवाल, संजय शर्मा,विकास मरकाम, विनीत मनचंदा,चैनराज बरड़िया,विजय कृष्ण अग्रवाल, संजय डोरा, सौरभ शर्मा,आशीष बाजपेयी, पद्माकर त्रिपाठी सुरेन्द्र राठौर, विशाल शाह शैलेश लोढ़ा ,विद्याभूषण बंजारे, अशोक कुमार अग्रवाल, शैलेन्द्र मंडावी, सांई प्रसाद ,गिरीश बंसल ,कमल किशोर रंगारी आदि वितरक उपस्थित रहे।