रायपुर. आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार IAS समीर विश्नोई को आठ दिन की रिमांड पर लेकर ईडी और पुलिस पूछताछ करेगी। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय-ईडी की छापेमारी के बाद गुरुवार को चिप्स के सीईओ समीर विश्नोई को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया था। जहां 8 दिन की रिमांड मंजूर हो गई है। आईएएस के साथ ईडी ने दो और कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में ईडी ने कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने सिर्फ आठ दिन की रिमांड मंजूर की।
वकीलों की मौजूदगी में होगी पूछताछ
ईडी ने आईएएस को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने कहा कि पूछताछ रायपुर में वकीलों की मौजूदगी में होगी। प्रत्येक दो दिनों में एक घंटे वकील से मुलाकात कराई जाएगी। ईडी ने कोर्ट में बताया है कि आईएएस समीर विश्नोई के घर में 4 किलो सोना और 20 कैरेट हीरा मिला है। इसके साथ 47 लाख रुपए कैश मिला। कुछ और अहम दस्तोवज मिले हैं जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
सीएम से मिली आईएएस की पत्नी
आईएएस विश्नोई की पत्नी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर ईडी के द्वारा अपने पति को जबरदस्ती परेशान करने की शिकायत की है। उन्होंने ईडी पर पूरे परिवार को प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। चिप्स के सीईओ विश्नोई को कोर्ट में पेश करने से पहले मेकाहारा में उनका मेडिकल चेकअप भी कराया गया। उनके अलावा कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी की गिरफ्तारी हुई है। बताया जा रहा है कि, नवनीत तिवारी को भी हिरासत में लिया गया है। इन सभी पर कोयला कारोबारियों से अवैध लेनदेन और आय से अधिक संपत्ति जैसे आरोप हैं।