रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी लगातार कार्रवाई व अफसरों व कारोबारियों के यहां छापों के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कड़ी नाराजगी जताई है। सीएम बघेल ने कहा है कि ईडी लगातार कार्रवाई तो कर रही है लेकिन रेड के बाद यह क्यों नहीं बताते कि किससे यहां क्या मिला है। यही नहीं सीएम बघेल ने पूरी कार्रवाई पर भी सवाल उठाया है। साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह पर भी तंज कसा है।
बता दें छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिन से ED की टीम लगातार अफसरों व कारोबारियों के यहां रेड कर रही है। दो दिन पहले मंगलवार को छत्तीसगढ़ के कई ठिकानों में ईडी की रेड पड़ी। प्रदेश के नेताओं के साथ ही अफसरों करोबारियों के यहां कार्रवाई हुई। कार्रवाई के बाद गुरुवार को ईडी ने IAS समीर विश्नोई सहित दो अन्य कारोबारियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। इस दौरान कोर्ट ने समीर बिश्नोई को 8 दिन की रिमांड पर भी लिया है।
ईडी की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जमकर नाराजगी जताई की है। सीएम ने कहा कि ईडी की टीमें लगतार कार्रवाई कर रही है लेकिन यह नहीं बता रही कि किसके यहां पर उसे कितनी संपत्ती मिली है। ईडी यह क्यों नहीं बता रही है कि कहां कितना कैश मिला, कितनी अवैध संपत्ति मिली और क्या- क्या गड़बड़ी मिली। सीएम भूपेश बघेल भाजपा व केन्द्र सरकार को घेरते हुए कहा कि यह सभी छापे भाजपा के इशारे पर हो रहे हैं। केन्द्रीय एजेंसियों के नाम पर छत्तीसगढ़ को डराने की कोशिश हो रही है लेकिन हम डरने वाले नहीं है।
रमन सिंह को बताया ईडी का प्रवक्ता
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ईडी के प्रवक्ता बन गए हैं। उन्हें भी तो यह बताना चाहिए कि किसके घर पर क्या-क्या मिला है। सीएम बघेले कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के कार्यकाल में जो सबसे बड़ा नान घोटाला हुआ ईडी उसकी जांच क्यों नहीं कर रही है। इस घोटाले से जुड़े जो दस्तावेज सामने आए उसके साफ-साफ लिखा हुआ था कि ‘सीएम और सीएम मैडम’ के नाम पर करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ है। यही नहीं पनामा पेपर घोटाले में अब तक ईडी ने क्या किया। सीएम बघेल इस पूरे घटना को भाजपा का चुनावी स्टंट बताया और कहा कि चुनाव तक ईडी छत्तीसगढ़ में ही रहने वाली है ।