रिसाली। सड़क पर दुकान सजाने और प्रतिबंधित कैरीबैग से सामान देने पर रिसाली नगर पालिक निगम ने कार्यवाही की। चार व्यापारियों से कुल 5500 रूपए जुर्माना वसूला गया। सड़क बाधित होने की शिकायत मिलने पर निगम आयुक्त आशीष देवांगन नेे कार्यवाही के निर्देश दिए।
दीपावली त्यौहार नजदीक होने की वजह से बाजारों में रौनक बढ़ गई है। वहीं कुछ दुकानदार बिक्री बढ़ाने सामानों को सड़क की जमीन पर सजाकर रख रहे है। बाजारों में व्यापारी अस्थाई रूप से स्टॉल लगाकर सड़क पर दुकान सजा रखे है। गुरूवार को निगम अधिकारियों ने सड़क को बाधित करने वाले 7 शूज स्टोर्स, पुष्पा बैग हाऊस व मधु बेकरी से 1000-1000 रूपए जुर्माना वसूला। इसके अलावा किसन साहू द्वारा प्रतिबंधित कैरीबैग से सामान देते पाए जाने पर 500 रूपए अर्थदण्ड वसूला और कैरीबैग जब्त किया।
शारदा स्कूल पर 2000 जुर्माना
निगम ने गंदगी फैलाने वाले सार्वजनिक भवन और शैक्षणिक संस्थान पर नजर रखना शुरू कर दिया है। चेतावनी के बाद भी गंदगी फैलाने पर कार्यवाही की जा रही है। निरीक्षण के दौरान स्कूल से निकलने वाले कचरा को सड़क किनारे खाली जगह पर फेंकते पाए जाने पर शैक्षणिक संस्थान से 2000 अर्थदण्ड वसूला गया।
बिना अनुमति लगी दुकान तो कार्यवाही
निगम आयुक्त ने व्यापारियों से अपील की है की वे दुकान के बाहर बिक्री के लिए सामान न रखे। आवाजाही बाधित होने पर कार्यवाही के निर्देश दिए है। आयुक्त ने बिना अनुमति खाली जगह पर दुकान लगाने से पहले विधिवत अनुमति लेने कहा है।