भिलाई। छत्तीसगढ़ पुलिस के एक आरक्षक के घर पर गुरुवार शाम को ईडी की दबिश से हड़कंप मचा हुआ है। आरक्षक का नाम अमित दुबे बताया जा रहा है। आरक्षक अमित दुबे के घर पर बीते चार घंटों से ईडी की टीम जमी हुई और तमाम तरह के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। आरक्षक स्तर के पुलिस कर्मी के घर पर ईडी की रेड ने कई सवाल खड़े किए हैं।
ईडी की टीम जिस आरक्षक के घर पर जांच कर रही है उनकी छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पुलिस कर्मियों से नजदीकिया हैं। यही नहीं आरक्षक अमित दुबे को लेकर कहा जाता है कि छत्तीसगढ़ के बड़े अधिकारियों से भी उनकी नजदीकियां हैं। बताया जा है कि ईडी की हिट लिस्ट में मुख्यमंत्री के जिन करीबी अफसरों के नाम हैं उनसे भी इस आरक्षक की नजदीकियां है। फिलहाल यह पता नहीं चला है कि आरक्षक के ठिकानों पर ईडी को क्या-क्या मिला है।