जांजगीर-चांपा। जिले में पांच दिन पहले हुई एक चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से सवा दो लाख रुपए का मशरुका जब्त किया गया। खासबात यह है यह चोर छत्तीसगढ़ के नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल के हैं जो बर्तन बेचने के बहाने पहले रेकी करते और उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग जाते थे। इस चोरों के निशाने पर रेलवे स्टेशन से लगे छोटे शहर होते हैं। चोरी के आसानी से ट्रेन पकड़कर भाग जाते हैं।
बता दें 5 अक्टूबर को मिशन कम्पाउण्ड निवासी एलियंट नंद (70) ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि 23 सितंबर को वह अपनी पत्नी का ईलाज कराने कोरबा गया था। ईलाज के बाद 5 अक्टूबर की सुबह घर पहुंचा तो देखा कि उसके कमरे की अलमारी खुली है और किसी ने उसमें रखे जेवर व नगदी पार कर दिया है। कमरे में जो खिड़की लगी है उसका ग्रिल भी टूटा हुआ था। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से पता चला कि नैला में कुछ संदिग्धों देखा गया है। इसके बाद पुलिस ने नैला से दो लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने सारा राज उगल दिया। आरोपियों में मोहम्मद ईमरान निवासी हरिहरपुर जिला दक्षिण दिनाजपुर व आरिफ हुसैन बीरपारा अलीपुर द्वार पश्चिम बंगाल शामिल है। आरोपियों के पास से पुलिस ने सोने चांदी के जेवरात एवं नकदी रकम सहित कुल 2,25,000 रुपये से ज्यादा का मशरूका बरामद किया गया। पिछले दिनों जैन मंदिर नैला में चोरी में इन्हीं दोनों का हाथ निकला।
