भिलाई। फास्ट इंटरनेट सर्विस 5G की लॉन्चिंग के बाद छत्तीसगढ़ के लोगों को भी इसका इंतजार है। जल्द ही लोगों का यह इंतजार खत्म होने वाला है। देश के प्रमुख शहरों में इस सेवा को शुरू कर दिया गया है लेकिन छत्तीसगढ़ में अभी तक इसकी सेवाएं नहीं मिल रही है। अब इससे जुड़ा ताजा अपडेट सामने आया है। टॉप टेलीकॉम कंपनी जियो व एयरटेल मार्च 2023 से छत्तीसढ़ में भी 5G सेवा शुरू कर देंगे। इसके लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है। सबसे पहले राजधानी रायपुर, दुर्ग व बिलासपुर को प्रायोरिटी में रखा गया है।
5G की लॉन्चिंग के बाद जिओ ने इस सेवा को शुरू करने के लिए देश के 100 शहरों की सूची बनाई है और इसमें छत्तीसगढ़ की राजधनी रायपुर के साथ ही दुर्ग-भिलाई व बिलासपुर को भी शामिल किया है। जियो ने तो राजधानी रायपुर में इसके लिए सर्वे भी शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि 5जी नेटवर्क के लिए उपकरणों का इंस्टॉलेशन अगले माह से शुरू कर दिया जाएगा। दो माह तक यह काम हो गया और इसके बाद जनवरी में टेस्टिंग की जाएगी। सब कुछ ठीक रहा तो मार्च में छत्तीसगढ़ के इन तीनों शहरों में 5G सेवा शुरू कर दी जाएगी।
जियो के छत्तीसगढ़ में एयरटेल भी 5G की तैयारियों में लगा हुआ है। कंपनी सूत्रों की माने तो एयरटेल भी मार्च 2023 में ही अपनी 5G सेवा भी शुरू कर देगा। एयरटेल भी इसके लिए तेजी से काम कर रहा है। कंपनी अपने 4 जी टॉवरों को अपग्रेड कर रहा है। जरूरत के अनुसार नए टॉवर लगाने की तैयारी भी की जा रही है। एयरटेल का प्लान छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख शहरों में एक साथ 5G सर्विस देने का है। और इसी दिशा में काम भी हो रहा है।
इंटरनेट स्पीड हो जाएगी 10 गुना तेज
5G शुरू होने के बाद इंटरनेट यूजर्स के लिए यह किसी चपत्कार से कम नहीं होगा। वर्तमान में लोगों को 4जी में अधिकतम 100 एमबीपीएस स्पीड मिल रही है लेकिन 5G की स्पीड 10 जीबीपीएस तक पहुंच जाएगी। इसके शुरू होने के बाद तीन घंटे की फिल्म भी चंद सेकेंड्स में ही डाउनलोड हो जाएगी। 5G सेवा शुरू होने के बाद भी 4G व 3G सेवाएं शुरू रहेंगी। अभी कुछ निजी कंपनियां 4G व बीएसएनएल 3G सेवाएं दे रहा है।